गढ़वा जिले में 1.61 करोड़ की लागत से पांच योजनाओं का शिलान्यास दूसरी तरफ पेट्रोल,डीजल,घरेलू गैस के बढ़ते कीमतों पर धरना
गढ़वा से वी के पांडेय की रिपोर्ट
गढ़वा के स्थानिए विधायक सह झारखंड के पेयजल मंत्री मिथलेश ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़वा में विकास योजनाओं की आधार शिला रखी। मंगलवार को उन्होंने गढ़वा शहर एवं ग्रामीण इलाके में 1.61 करोड़ की लागत से पांच योजनाओं का शिलान्यास मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया।
इसे भी पढ़े : —
डॉन अखिलेश सिंह को जमानत देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार, 20 मामलों में चल रहा है ट्रायल
इस मौके पर उन्होंने सभी संवेदकों को शख्त लहजे में कहाकि जो भी काम हो वो गुणवत्ता पूर्वक हो अनिमियता बार्दस्त नही की जाएगी। अपने क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर आने के बाद उन्होंने लगातार योजनाओं का उदघाटन औऱ आधार शिला रखने में ब्यस्त हैं
इसे भी पढ़े : —
डीसी ने माना होमगार्ड बहाली में हुई है गड़बड़ी, कहा- सूची को निरस्त कर नई सूची बनाई जाएगी
दुस्तरी तरफ गढ़वा जिले में गढ़वा जिला राजद कमेटी ने देश मे पेट्रोल,डीजल,घरेलू गैस के बढ़ते कीमतों एवं बेरोजगारी की मुद्दे पर जिला समाहरणालय में एक दिवसीय धरना दिया। जिलाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरना में नेताओं द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में नारा बुलंद करते हुए सरकार को जनविरोधी बताया गया,साथ ही नेताओं द्वारा कहा गया कि जब तलक सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं करती है तब तक राजद आंदोलनरत रहेगा।
इसे भी पढ़े : —
राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी श्यामदास सिंह ने बताया कि जब तक महंगाई कम नही होती तबतक हमलोगों का केंद्र व भाजपा के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे।
इसे भी पढ़े :-