water minister

Gajendra singh shekhawat :-जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने झारखंड के जलापूर्ति योजनाओ की समीक्षा की, कहा झारखंड में बढ़ी है कार्यों की गति

Gajendra singh shekhawat

Prerna  Chourasia

Ranchi ,Drishti now

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने झारखंड में संचालित जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्य प्रगति की समीक्षा को लेकर झारखंड मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की है |इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और राज्य सरकार के उच्च अधिकारी शामिल रहे है | बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण रही, झारखंड राज्य में भौगोलिक परिस्थितियों के कारण शुरुआत में पेयजल आपूर्ति परियोजना को लेकर कुछ चुनौतियां थी अब इन्हें पार करके काम की गति तेज कर दी गई है|हमें भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा|अभी इस प्रोजेक्ट में सवा साल शेष है|उन्होंने कहा जहां 17प्रतिशत घरों में पानी पहुंचता था वहीं आज 57 प्रतिशत घरों में पानी पहुंच रहा है| इसमें प्रगति हुई है,कि देश में 66 लाख कनेक्सन दिए जाने हैं जिसमें से 15 लाख घरों में काम चल रहा है , 2 लाख घरों में टेंडर हो चुका है बाकी का टेंडर भी जल्द होंगा| हमें भरोसा है कि जल्द झारखंड लक्ष्य को पूरा कर प्रगतिशील राज्यों की पंक्ति में खड़ा होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via