292 विद्यालय के छात्र छात्राओं के अभिभावको का तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी
गिरिडीह शिक्षकों की पुनर्स्थापना को लेकर अभिभावक संघ का अनिश्चितकालीन धरना….
डुमरी:डुमरी प्रखंड के 53 विद्यालयो में शिक्षकों का स्थानांतरण दूसरे जिले होने कारण एवम इन विधायलो में शिक्षकों की पुनर्स्थापना नही होने कारण इन विधायलो मे पठन पाठन बिल्कुल ठप हो चुका है… जिसके मद्देनजर झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ के बैनर तले 292 गाँवो के अभिभावकों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर डुमरी अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने अनिश्चितकालीन धरना में बैठ गए है जिसकी अगुवाई झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो कर रहे है…..
झारखण्ड की महिलाओं की गरिमा, मान-सम्मान और हक -अधिकार देने की दिशा में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत
इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण 53 विद्यालय के 53 शिक्षकों का स्थानांतरण दूसरे जिले में कर दिया गया है लेकिन अभी तक 53 शिक्षकों की बहाली नहीं हो पाई है जिसके कारण उन विद्यालयों में पठन-पाठन बिल्कुल बाधित हो चुका है जिसके का खामियाजा उन विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं पर को भुगतना पड़ रहा है और वही इन विद्यालयों के अभिभावक गण भी इस विषय पर चिंतित है परंतु सरकार अथवा शिक्षा विभाग कीओर से अभी तक इस विषय पर उदासीनता ही दिखाई है जिसके कारण अभिभावकों के साथ धरना में हम लोगों को बैठना पड़ा……