Giridih News:-क्रिस्टीना बनी कमला ; 16 महिलाओ ने गिरिडीह में ईसाई धर्म को छोड़ कर हिंदू धर्म अपनाया
Giridih News
Drishti Now Ranchi
गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के बगोदर बाजार के हरिजन टोला की 12 से अधिक महिलाओं ने हिंदू धर्म में घर वापसी की है. इसे लेकर गांव के मंडप में धार्मिक अनुष्ठान कर लगभग 16 महिलाओं को हिंदू धर्म में वापसी कराई गई है. इस दौरान जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे.
बताया जाता है कि कुछ महीने पूर्व ही इन महिलाओं ने ईसाई धर्म को स्वीकार कर लिया था. इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तब ग्रामीणों के साथ विहिप और बजरंग दल ने महिलाओं को हिंदू धर्म में वापसी की कोशिश शुरू की और अब इसमें सफलता मिल गई. गांव के मंडप में पूजा- पाठ का आयोजन किया गया और इसी दौरान महिलाओं की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई.
इस संबंध में भाजपा नेता सह बजरंग दल कार्यकर्ता आशीष कुमार उर्फ बॉर्डर ने बताया कि ईसाई धर्मावलंबियों के झांसे में आकर गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाएं कुछ महीने पूर्व धर्म परिवर्तित करते हुए ईसाई धर्म में चली गईं थीं. इसकी सूचना होने पर ग्रामीणों और विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं के प्रयास से महिलाओं को हिंदू धर्म में घर वापसी कराई गई. उन्होंने बताया कि ईसाई धर्म में जाने वाली महिलाओं ने मंगलवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में मंडप में पूजा पाठ करते हुए हिंदू धर्म में वापसी की घोषणा की.
बता दें कि गिरिडीह जिले के सुदूरवर्ती गांव में खासकर आदिवासी व पिछड़े इलाकों में लगातार धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं. ईसाई मिशनरियों के द्वारा तरह-तरह के लालच व अंधविश्वास का झांसा देकर ईसाई धर्म में लोगों को परिवर्तित करवाया जा रहा है. इतना ही नहीं प्रभु यीशु का चमत्कार और उनके द्वारा सभी बीमारियों के इलाज का भी दिखावा करके भोले भाले लोगों को ब्रेनवाश किया जा रहा है. इस प्रकार सनातनी और सरना धर्म मानने वाले लोग आसानी से क्रिश्चियनिटी को अपना रहे हैं