gumla

गुमला (Gumla) में ऑनर किलिंग का मामला, एसडीपीओ गुमला का खुलासा।

Gumla ; एसडीपीओ गुमला मनीष चंद्र लाल और पुसो थाना प्रभारी सत्यम गुप्ता के द्वारा बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई की घटना पूसो थाना क्षेत्र के अरको गांव की है. जहां मंगरा उरांव ने प्रेम प्रसंग से तंग आकर अपनी 18 वर्षीय पुत्री की हत्या कर शव को अरको जंगल में दफना दिया था. मामले का खुलासा होने पर बुधवार शाम लड़की का शव खोदकर निकाला गया.
पूसो थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि अरको जंगल मे झरिया नदी किनारे किसी की लाश दफनाई गयी है. वहीं अरको गांव में सरिता कुमारी के संदेहास्पद स्थिति में लापता होने की भी चर्चा सामने आ रही थीं. लेकिन जब मामला सामने आया तो पता चला कि प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर जंगल में दफना दिया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूचना के आधार पर पुलिस ने लड़की का शव अरको जंगल से बुधवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया था। वहीं मृतका के पिता मंगरा उरांव से पूछताछ करने पर उसने सारी वारदात के बारे में बताया कि उसने बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर उसके हत्या कर दी थी और और को जंगल में नदी के किनारे दफना दिया था। इस मामले में मृतका के माता-पिता और भाई बहन को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया गया।

Share via
Send this to a friend