20250523 142056

हजारीबाग: केरेडारी में अवैध कोयला खदान हादसा, तीन लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हजारीबाग: केरेडारी में अवैध कोयला खदान हादसा, तीन लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हजारीबाग, 23 मई 2025: केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर और बारियातु सीमावर्ती क्षेत्र में खावा नदी के किनारे अवैध कोयला खदान में बुधवार, 21 मई 2025 को दोपहर करीब 3 बजे एक दुखद हादसा हुआ। अचानक हुई भारी बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई, जिसके चलते खदान में पानी भर गया। इस दौरान खदान से पानी निकालने की कोशिश में तीन लोग—प्रमोद साव (45 वर्ष, पिता रीतलाल साव), उमेश कुमार (25 वर्ष, पिता शंभू साव), और नौशाद आलम (25 वर्ष, पिता बदरुद्दीन मियां)—बाढ़ की चपेट में आ गए और लापता हो गए। तीनों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, प्रमोद साव और नौशाद आलम खदान संचालक थे, जबकि उमेश कुमार ट्रैक्टर चालक थे, जो अवैध कोयले को ईंट भट्ठों तक पहुंचाने का काम करता था। बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, और खदान में पानी भरने से तीनों खदान के अंदर फंस गए। घटना के बाद से तीनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
परिजनों का बुरा हाल
लापता लोगों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। नौशाद आलम की पत्नी अजमेरी खातून और उनके तीन पुत्र व एक पुत्री, प्रमोद साव की पत्नी मंजू देवी और उनके दो पुत्र, तथा उमेश कुमार की पत्नी और एक पुत्र गहरे सदमे में हैं। परिजनों का कहना है कि उनकी जिंदगी का सहारा छिन गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन और प्रशासन की मौजूदगी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया। अंचलाधिकारी राम रतन वर्णवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, और थाना प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है, लेकिन अभी तक लापता लोगों का कोई पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via