20250523 143222

दुमका में 18 मजदूरों ने दो एजेंट पर 3 लाख 6 हजार रुपए गबन करने का लगाया आरोप

झारखंड सरकार मजदूरों को जागरूक करने के लिए तरह तरह की जागरूकता अभियान चला रही है, इसके बाबजूद मजदूरों के पैसे एजेंट गबन कर मालामाल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दुमका में देखने को मिल रहा है। 18 मजदूरों ने दो एजेंट पर 85 हजार रुपए गबन का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त, दुमका विधायक और श्रम अधीक्षक को आवेदन देकर मजदूरी राशि दिलाने की गुहार लगाई है।

Screenshot 20250523 143019.WhatsApp

बता दें कि सभी मजदूर पहाड़िया जनजाति के हैं। मजदूरों ने टोंगरा थाना क्षेत्र के हाथियापाथर गांव के कुदुस अंसारी और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के एजेंट नजरूल अंसारी पर गबन का आरोप लगाया है। मजदूरों ने बताया कि मजदूरी करने के लिए हिमाचल प्रदेश बीआरओ के 108 आरसीसी के काम करने के लिए दो एजेंट कुदुस अंसारी और नजरूल अंसारी ने वर्ष 2024 नवंबर में 18 मजदूरों को काम करने के लिए लेकर गया था, जिसमें प्रत्येक महीने 17000/ रूपये के दर से काम कराया गया, लेकिन सभी मजदूरों से काम कराने के बाद दोनों एजेंट ने मज़दूरी की राशि नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via