MAHESH AGARWAL

आधुनिक पवार के निदेशक महेश अग्रवाल को हाई कोर्ट(HIGH COURT) से जमानत

रांची : झारखण्ड के आधुनिक पवार के डायरेक्टर महेश अग्रवाल को हाई कोर्ट (HIGH COURT) से जमानत मिल गयी है। आज हाईकोर्ट में महेश अग्रवाल के जमानत पर सुनवाई हुई।  न्यायाधीश जस्टिस रंगन मुखौपाध्याय और जस्टिस राजेश कुमार की बेंच में महेश अग्रवाल की बेल पिटिशन पर सुनवाई हुई थी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देवघर रोपवे में हुई दुर्घटना में 48 में से 30 पर्यटको को सुरक्षित बहार (30tourists evacuated safely) निकाल लिया गया है : निशिकांत दुबे

गौरतलब है की पिछले दिनों हाई कोर्ट ने सभी पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख  लिया था. महेश अग्रवाल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें NIA  ने कोलकाता से गिरफ्तार किया था. ज़मानत की शर्तें NIA की विशेष कोर्ट तय करेगी.

ज्ञात हो की  कि मगध आम्रपाली प्रोजेक्ट में खनन का कार्य रही कंपनियों पर नक्सली संगठनों को आर्थिक मदद पहुंचाने समेत कई आरोप लगे हैं. इस मामले की जांच एनआईए कर रही है.
Share via
Send this to a friend