उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी, 1 की मौत, कई लापता
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर उफनती अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई यात्री लापता बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में 18 से 19 यात्री सवार थे, जो राजस्थान से चारधाम यात्रा के लिए बद्रीनाथ धाम जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि बस नदी के तेज बहाव में बह गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के दौरान 4-5 यात्री बस से छिटककर पहाड़ी पर अटक गए, जबकि बाकी नदी में समा गए।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन में ड्रोन और गोताखोरों की मदद ली जा रही है। अब तक 7 यात्रियों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। हालांकि, 10 से 11 यात्री अभी भी लापता हैं, और उनकी तलाश जारी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान करने और लापता यात्रियों की तलाश के लिए सभी संसाधन लगाने की बात कही है।
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का बहाव बेहद तेज है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में चुनौतियां आ रही हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है, जिसके चलते पहाड़ी सड़कों पर हादसों का खतरा बढ़ गया है।