हैदराबाद हत्याकांड: रांची से दो आरोपी गिरफ्तार, नौकर और साथी ने मिलकर की स्टील व्यवसायी की पत्नी की क्रूर हत्या
हैदराबाद/रांची : हैदराबाद के कुकाटपुल्ली इलाके में स्टील व्यवसायी राकेश अग्रवाल की पत्नी रेणु अग्रवाल की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रांची पुलिस के सहयोग से हैदराबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम हर्ष और दूसरे का नाम रोशन है। दोनों सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के कांके डैम साइड इलाके के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया। जांच के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर कुछ जेवरात भी बरामद किए गए हैं, जो आर्टिफिशियल पाए गए। जानकारी के मुताबिक, हर्ष नशे का आदी है और पूर्व में उसे नशा छुड़ाने के लिए पुनर्वास केंद्र में भर्ती भी कराया जा चुका था।
घटना का खुलासा: नौकर ने साथी के साथ मिलकर दी क्रूर मौत
जांच में सामने आया है कि हत्या की घटना अत्यंत क्रूरता से अंजाम दी गई। रेणु अग्रवाल पर करीब 20 बार चाकू से वार किया गया था। इससे पहले उन पर प्रेशर कूकर और कैंची से भी हमला किया गया। पुलिस को पता चला कि हर्ष को रेणु अग्रवाल ने घटना से महज 11 दिन पहले ही नौकरी पर रखा था। कोलकाता की एक एजेंसी के माध्यम से काम पर रखे गए हर्ष ने अपने साथी रोशन के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
आरोपियों ने हत्या से पहले रेणु अग्रवाल से लॉकर की चाबी मांगी थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो पहले उन्हें बुरी तरह यातनाएं दी गईं। इसके बाद हत्या कर जेवरात और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। घटना के समय रेणु अग्रवाल फ्लैट में अकेली थीं। उनके पति राकेश अग्रवाल अपने पुत्र को लेकर कंपनी चले गए थे। शाम को फोन न उठने पर राकेश फ्लैट लौटे, तब उन्हें पत्नी की लाश मिली।
फरार होने से पहले की चालाकी: सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
घटना के बाद दोनों आरोपियों ने खून लगे कपड़े वहीं छोड़ दिए और नहाने के बाद नए कपड़े पहनकर भाग निकले, ताकि किसी को शक न हो। अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरों में दोनों एक साथ जाते हुए कैद हो गए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि दोनों झारखंड के निवासी हैं।
हैदराबाद पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से दोनों को धर दबोचा। मामले की आगे की जांच जारी है। परिवार और स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है। पुलिस ने अपील की है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें।

















