20250318 143013

चाईबासा के जंगल में आईईडी विस्फोट ,सीआरपीएफ का एक जवान घायल

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा जंगल में जरायकेला थाना क्षेत्र के राधापोड़ा जंगल में एक बार फिर आईईडी विस्फोट हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ 134 बटालियन के एस आई सुबोध कुमार घायल हो गये हैं। प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें रांची भेजा गया है।

खेलगांव हाउसिंग सोसायटी परिसर से मिला लेफ्टिनेंट कर्नल का शव

पुलिस विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। इसके बाद चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान यह विस्फोट हुआ।

झारखंड की राजधानी रांची मे देर रात ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चला जिला प्रशासन का अभियान, कई के चालान कटे।

इसमें एक जवान को गंभीर चोट लगी है और उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है। यहां बता दें कि सारंडा वन क्षेत्र में काफी संख्या में नक्सली कमांडर अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं। उन्होंने जगह-जगह आईईडी बिछा कर रखा है, जिस पर पैर पड़ते ही या हल्का सा प्रहार होते ही विस्फोट हो जाता है। इन विस्फोट में अब तक कई जवानों की जान जा चुकी है, तो काफी संख्या में ग्रामीण भी मारे हैं। हालांकि पुलिस ने हाल के महीनों में नक्सलियों के कई डंप को ध्वस्त किया है, जहां एक से बढ़कर एक भारी संख्या में विस्फोटक व अन्य समान मिले हैं। अब सुरक्षा बल नक्सलियों का पूरी तरह सफाया करने के लिए जोर-जोर से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। गृह मंत्रालय ने भी माना है कि अब झारखंड में नक्सली सिर्फ सारंडा वन क्षेत्र में ही बच गए हैं, इसलिए इनका पूरी तरह सफाया करना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via