जम्मू कश्मीर में भारत पाकिस्तान बॉर्डर ( india pak border) पर सुरंग मिला ,आतंकियों को भारत के सीमा में घुसाने की बड़ी साजिस नाकाम
भारत पाकिस्तान के सीमा ( india pak border ) चौकी चक फकीरा से महज डेढ़ सौ मीटर दूरी पर एक पाकिस्तानी सुरंग का पता चला है . जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के 48 बटालियन की सीमा चौकी चक फकीरा के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी सुरंग का पता चला है ,यह सुरंग भारत – पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 150 मीटर की दूरी पर है . यह सुरंग पाकिस्तानी पोस्ट चमन खुर्द से भी 900 मीटर की दूरी पर है इस बात का पता तब चला जब बीएसएफ ने स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया।
हेमंत सोरेन (Hemant Soren)के भाई बसंत सोरेन को चुनाव आयोग का नोटिस
बीएसएफ और मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शुरू होने वाले अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमला के लिए इस सुरंग का उपयोग किया जाना था हालांकि समय रहते हैं बीएसएफ ने इस टनल को खोज निकाला ,बताया जा रहा है की सुरंग के मिलने के बाद बीएसएफ पूरी तरह सतर्क हो गई है और पूरे इलाके में विशेष रुप से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है ताकि पूरे इलाके में एक भी दहशत गर्द भारत की सीमा में प्रवेश न कर सके हालांकि बताया जा रहा है कि जब से सीजफायर हुआ है तब से पाकिस्तान ने इसी तरह की कायराना हरकत शुरू कर दी है वह किसी न किसी तरीके से भारत में की सीमा पर अपने आतंकी भेजता रहता है इस टनल के मिलने से पाकिस्तान एक बार फिर से बेनकाब हो गया है