भारत -पाक तनाव : भारत के मिसाइल हमले में पाकिस्तान के चार प्रमुख एयरबेस तबाह, तनाव चरम पर
भारत -पाक तनाव : भारत के मिसाइल हमले में पाकिस्तान के चार प्रमुख एयरबेस तबाह, तनाव चरम पर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
डेस्क, 10 मई : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक नए स्तर पर पहुंच गया है, जब भारत ने पाकिस्तान के चार प्रमुख वायुसेना अड्डों—नूर खान एयरबेस (रावलपिंडी), मुरीद एयरबेस (चकवाल), रफीकी एयरबेस (शोरकोट, झांग), और रहीम यार खान एयरबेस—पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इन हमलों की पुष्टि करते हुए इसे “भारत की गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक हरकत” करार दिया।

कहाँ कहाँ है एयरबेस
नूर खान एयरबेस: रावलपिंडी में स्थित इस प्रमुख एयरबेस पर भारत के मिसाइल हमले से कई फाइटर जेट और एक सी-130 विमान को नुकसान पहुंचा। धमाकों की आवाजें इस्लामाबाद और लाहौर तक सुनी गईं।
मुरीद एयरबेस: चकवाल में स्थित इस अड्डे पर भारतीय हमले ने पाकिस्तानी वायुसेना की तैयारियों को बड़ा झटका दिया।
रफीकी एयरबेस: शोरकोट में इस एयरबेस को भी भारी नुकसान हुआ है, जहां कई विमान उड़ान भरने से पहले ही नष्ट हो गए।
रहीम यार खान एयरबेस: इस अड्डे पर भी मिसाइल हमले की पुष्टि हुई है,
पाकिस्तान का जवाब: पाकिस्तान ने भारत पर फतह- मिसाइल से हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने हरियाणा के सिरसा में इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया। भारत की स्थिति: भारतीय रक्षा सूत्रों के अनुसार, ये हमले पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब थे, जो जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में सैन्य ठिकानों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बना रहे थे। भारत ने S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का उपयोग कर पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया।







