महिलाओं की एकजुटता से सशक्त होगा समाज : सीमा सिंह ( international women’s day)
विजय दत्त पिंटू
International women’s day
महिलाएं एकजुट हो तो हर लक्ष्य मुमकिन : संजू कुजुर
रांची : आज दिनांक 14 मार्च दिन सोमवार 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नामकुम के बड़ाम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी सह आजसू नेत्री सीमा सिंह ने सभी से आह्वान करते हुए कहा संपन्न एवं सशक्त महिलाएं समाज के कमजोर एवं पिछड़ी महिलाओं के उत्थान में आपसी सहयोग करें, तभी सभी वर्ग को महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा। महिलाएं ही समाज का आधार है, महिलाओं की स्थिति से समाज की स्थिति का पता चलता है। श्रीमती सिंह ने कहा पुरुषों एवं महिलाओं में प्रतियोगिता नहीं अब आपसी सहयोगात्मक रवैया देखने में मिलता है,जो बेहद सुखद एवं शुभ संकेत हैं। यह दर्शाता है आने वाले समय में हमारी सामाजिक स्थिति मजबूत होगीऔर देश एक संपन्न एवं सशक्त राष्ट्र बनेगा।
सड़क से सदन तक खतियान की गूंज (Recruitment strategies)
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बड़ाम की मुखिया संजू कुजूर ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी स्वावलंबी होने की दिशा में काफी प्रगति कर रही। सभी महिलाएं जात – पात, अंधविश्वास एवं संपन्न – गरीब का भेदभाव छोड़ सभी महिलाएं एकजुट हो, तभी समाज के किसी भी क्षेत्र में किसी महिला को महिला होने की वजह से दबना नहीं पड़ेगा। अपने संबोधन में श्रीमती कुजूर ने पुरुषों के बदले नजरिए एवं सहयोगात्मक रुख पर संतोष जताते हुए कहा अब पुरुष भी महिलाओं को आगे बढ़ने में समुचित सहयोग देते हैं जो समाज की बेहद श्रेष्ठ स्थिति है। अभी ही वह समय है जब महिलाएं अपनी पूरी क्षमता से कार्य करें तो उनके लिए कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं।
अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का होली मिलन समारोह संपन्न (Holi festival 2022)
सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मरियम डुंगडुंग ने किया।आज इस अवसर पर माला घोष,जिला परिषद सदस्य फूल कुमारी देवी,पार्षद किरण सांगा, अंशुल अकड़ा, अनिल वैद्य, मरियम डुंगडुंग, रोशन कुजुर, विनय,शशि, सीमा, सुमन, सुषमा, पुष्पा,किरण एवं आंगनबाड़ी सेविका बहामानी टोप्पो, सुनीता पालिया,जोस्पिन बिहा, विरोनिका टोप्पो, रितन देवी, सुषमा कुमारी,सहिया कुसुम देवी, मीणा टोप्पो, रीना टोप्पो, नेहा, ज्योति मिंज, जसिंता टोप्पो,अनीमा टोप्पो,ललिता कच्छप, रजनी टोप्पो, जोस्पिन टोप्पो समेत सैकडों महिलाएं उपस्थित रही।