Bodies of two youths recovered from a pit in the capital Ranchi, weapons also found, police engaged in investigation.

रातू के दो बंद घरों से सात लाख के जेवर समेत नकद की चोरी

रातू के दो बंद घरों से सात लाख के जेवर समेत नकद की चोरी

Jewellery worth Rs 7 lakh and cash stolen from two closed houses in Ratu
Jewellery worth Rs 7 lakh and cash stolen from two closed houses in Ratu

रातु : रातु थाना क्षेत्र के संडे मार्केट और कमड़े स्थित वृंदावन कॉलोनी के दो बंद घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पहली घटना रवि स्टील चौक स्थित वृंदावन कॉलोनी रोड नंबर-4 में हुई। चोरों ने 19 मार्च को दिन के करीब एक बजे अजय रंजन कुमार के बंद घर को निशाना बनाया और आलमीरा तोड़कर 45 हजार नकद और दो सोने का चैन, तीन अंगूठी, दो सेट कान का झुमका, दो नथिया समेत पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली। वह जरूरी काम से तिलता चौक गये थे। रात नौ बजे लौटे तो घर का ताला टूटा था। दूसरी घटना संडे मार्केट निवासी सुनील प्रसाद सिंह के घर हुई। वह अपने पुत्र से मिलने 25 फरवरी को बेंगलुरु गये थे। 18 मार्च की रात 10 बजे घर लौटे, तो दरवाजे का ताला टूटा था। कमरे के अंदर आलमीरा में रखे पांच हजार नकद और सोने का मंगलसूत्र, चेन, जितिया और पांच पीस चांदी के सिक्के गायब थे। मामले को लेकर दोनों घटना के विरुद्ध अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via