झारखंड विधानसभा विशेष सत्र का हुआ समापन, समापन के बाद बोले झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देखिए रिपोर्ट।
झारखंड विधानसभा विशेष सत्र का हुआ समापन।
रांची:झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र संपन्न हो गया….सत्र के अंतिम दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई…..वही सदन में अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हुई… इस बीच चर्चा के बाद इसे ध्वनिमत से पास कर दिया गया. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई… वही विधानसभा सत्र के समाप्ति के बाद झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह तो पहले सत्र था और आगे बजट सत्र में और अच्छा देखने को मिलेगा……