खूंटी में यात्रियों से भरी बस पलटी दर्जनों लोग घायल , धुंध का असर
झारखंड के खूंटी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है दरअसल खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर मोड़ के पास रविवार सुबह कार और यात्री बस के बीच हुई टक्कर हुई। इस टक्कर में बस के पलट जाने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का तोरपा रेफरल अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया । गया. जानकारी के मुताबिक चंद्रपुर मोड़ के पास बस एक कार से टकरा कर पलट गई. सूचना मिलते ही तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं
घायलों को अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना के बाद रेफरल अस्पताल में बदइंतजामी जग जाहिर हो गई । दो दर्जन से अधिक लोगों को रविवार सुबह जब अस्पताल लाया गया तो आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ संजय ने घायलों का इलाज किया. वहां किसी एमबीबीएस डॉक्टर मौजूद नहीं था