20250402 180223

झारखंड के कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया वक्फ संशोधन बिल का विरोध

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा आज लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विधेयक का विरोध किया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता का इस विधेयक के द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी की मर्जी के अनुसार देश में काम किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक की तरह वन अधिकार अधिनियम की उपेक्षा करके केंद्र सरकार आदिवासियों की जमीन कॉर्पोरेट घरानों को देने का प्रयास कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कब आएंगे वो पंद्रह दिन ? अवैध बालू तस्करी पर हमारी विशेष रिपोर्ट

मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी संशोधन विधेयक के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई जैसे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार अपना एजेंडा चला रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के विधेयक से सिर्फ और सिर्फ लोगों के बीच नफरत फैलेगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी और अल्पसंख्यकों की जमीन को हड़प कर केंद्र सरकार पूंजीपतियों को देना चाहती है।

Share via
Send this to a friend