झारखण्ड निर्माण मजदूर यूनियन ने मजदूर दिवस को विरोध दिवस के रूप में मनाया.
खलारी : झारखण्ड निर्माण मजदूर यूनियन के द्वारा शनिवार को दो मिनट का मौन व्रत रख कर एवं शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि देते हुए आबीद अंसारी की अध्यक्षता में मजदूर दिवस को विरोध दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।
वहीं अपने संबोधन में किशोर खंडित ने कहा कि सभी फ्रंटलाइन वकर्र्स जैसे आशा एवं आंगनबाड़ी सहित निर्माण कार्य में लगे मजदूर एवं सफाई कर्मियों को अनिर्वाय तौर पर पीपीई किट और निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूरों को सुरक्षा उपकरण प्रदान किया जाए। उन्होने कहा कि हम मजदूर है मजबूर नहीं। देष मेें कोरोना तबाही के लिए मोदी सरकार जवाब दे। इस अवसर पर मुख्य रूप से विष्वनाथ राम, शिवकुमार मुण्डा, अजय भुईयां, प्रकाष भगत आदि उपस्थित थे।
खलारी, मुमताज़ अहमद