IMG 20201006 WA0014

बिहार में 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JMM :सुप्रियो भट्टाचार्य

टीम दृष्टि

बिहार चुनाव को लेकर बड़ी खबर है इस बार विधानसभा चुनाव से महागठबंधन में JMM को अलग कर दिया गया है जिसको लेकर JMM नाराज है सीट शेयरिंग को लेकर राजद जेएमएम में नहीं बात बनी। हालात यह है की बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन में सीटें नहीं मिलने से नाराज होकर जेएमएम अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है

जेएमएम बिहार में 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें झाझा, चकई, कटोरिया, धमदाहा , मनिहारी, पीरपैंती और नाथनगर है। परिस्थितियों के अनुसार जेएमएम आगे और सीटों पर भी लड़ सकती है। एक संवाददाता सम्मेलन में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज इसकी घोषणा की है

साथ ही सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है की भाजपा और जदयू को परास्त करने के लिए हमने निर्णय लिया था, महागठबंधन के तहत राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़े , लेकिन आज का राजद के नेतृत्व पुरानी दिनों को याद नही रखना चाहता और जेएमएम की उपस्थिति को नकारने पर तुला है। राजद द्वारा बिहार में राजनीतिक मक्कारी की गई है।
जेएमएम बिहार में बिना किसी राजनीतिक खैरात के चुनाव लड़ेगी। जेएमएम कम सीटों पर लड़ेगा पर निर्णायक सीटों पर लड़ेगा। बिहार में बहुकोणीय मुकाबला होने जा रहा है। 2015 में मोदी जी नीतीश के डीएनए में खोट बताया था। NDA के घटक दलों में जो स्थिति है उसमें LJP जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ेगा पर बीजेपी के खिलाफ नही।

साथ ही राजद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि झारखण्ड में जिस राजद की एक सीट नही थी पर जेएमएम ने सम्मानित सीट दिया, यही नही लोकसभा चुनाव में भी साथ नही छोड़ा।
जेएमएम लालू जी का आदर करता है । लालूजी से मैं पूछना चाहता हूं कि जेएमएम के लिए बिहार में सामाजिक न्याय है कि नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via