IMG 20240821

भारत बंद का समर्थन करने सड़क पर उतरे झामुमो व भाकपा माले:

भारत बंद का समर्थन करने सड़क पर उतरे झामुमो व भाकपा माले:

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20240821 WA0058 copy 750x350

बिरनी/गिरिडीह:एससी एसटी आरक्षण में (jmm-support) वर्गीकरण के विरोध बिरनी प्रखंड मुख्य मार्ग सरिया राजधनवार मुख्य सड़क पर भारत बंद का कुछ देर तक असर दिखा उसके बाद नेता लोग धीरे धीरे आपने उपस्थित दर्ज करा कर वापस लौट आए हालांकि इस बंद को भीम सेना व अन्य दलित संगठनों ने बुलाया था….. लेकिन बिरनी प्रखंड मे इसका असर नहीं दिखा माले व जेएमएम ने मोर्चा संभाला और आंदोलन को गति दी…..लेकिन बंद का असर नहीं दिखा हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि भारत बंद का आह्वान सुबह 6 से रात के 8 तक बजे तक चलेगा लेकिन बंद का असर सिर्फ सुबह कुछ देर तक रहा यात्रीयो को आवाजाही मे परेसनी हुआ लेकिन नेता लोगो को वापस लौट से स्थिति सामान्य हो गई बता दे कि इस आरक्षण के वर्गीकरण का फैसला सुप्रीम कोर्ट में सुनाया था लेकिन बंद करने वाले लोग सीधे-सीधे इसे राजनीतिक रंग देते हुए इस मामले में केंद्र सरकार पर भी निशाना साध रहे थे………

Share via
Send this to a friend