जाने क्यों इस बंगले से ज्योतिरादित्य को खास लगाव
मोदी सरकार के मौजूदा व पूर्व मंत्री के बीच बंगले को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. मंत्रिमंडल के हटाये जाने के बाद पूर्व मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 27 सफदरजंग रोड पर स्थित बंगले को खाली करने से इन्कार कर दिया है. मंत्री के तौर पर उन्हें यह बंगला मिला था. इसी बंगले में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहना चाहते हैं. मंत्री बनने के बाद सिंधिया ने खुलकर इस बंगले में रहने की इच्छा जताई थी. सिंधिया को तीन अन्य बंगले बताये गये थे, लेकिन उन्होंने इन बंगलों में रहने से इन्कार कर दिया है. बताया जा रहा है कि डायरेक्टोरेट ऑफ एस्टेट्स से निशंक को सफदरगंज वाले बंगले में रहने की इजाजत दे दी है. जिसकी वजह से पेंच फंस गया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसे भी पढ़े :-
60 दिनों के बाद राजधानी में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते जा रहे है
मालूम हो कि सफदरजंग के मकबरे के पास लुटियन दिल्ली में स्थित इस बंगले पर सिंधिया परिवार लंबे समय से रहता रहा है. खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी 2019 में लोकसभा चुनाव हारने तक इसी बंगले में रह रहे थे. इससे पहले उनके पिता माधवराव सिंधिया भी यहीं सालों तक रहे. कहा जा रहा है कि इसी वजह से इस बंगले से ज्योतिरादित्य को खास लगाव है और वह इसी बंगले में रहना चाहते हैं.
इसे भी पढ़े :-
बिहार में गंगा के जल अस्तर बढ़ जाने के कारण लोगो को अपने घर छोड़ कर मजबूरन प्लान करना पड रहा है





