कल जेपीएससी मुख्यालय में शांति पूर्ण तरीके से जुटेंगे छात्र
कल दिनांक 23/11/21 को झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो और मनोज यादव के नेतृत्व में बापू वाटिका से जेपीएससी मुख्यालय तक सातवीं से दसवीं जेपीएससी पिटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर न्याय गुहार यात्रा निकाला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- जेपीएससी गड़बड़ी का नया खुलासा, झारखंड यूथ एसोसिएशन के पदाधिकारी साहेबगंज पीजी हास्टल के छात्रों से मिलें।
जायेगा तथा जेपीएससी मुख्यालय पहुंचकर आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात करके वार्ता किया जायेगा तथा सातवीं से दसवीं जेपीएससी पिटी परीक्षा रद्द करने को लेकर गुहार लगाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में पद्म श्री सम्मान से सम्मानित समाज सेवी, विधायक ,पूर्व विधायक भी शामिल होंगे।
इन्हे भी पढ़े :- मिड डे मील के 100 करोड़ रुपये वाला मामला वापिस से हुआ चर्चा का बिषय, इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने ठेकेदार के सभी ठिकानो पर मारा छापा !

















