जस्टिस सूर्यकांत ने संभाला भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश का पद
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. सूर्यकांत ने सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल 9 फरवरी 2027 तक रहेगा। वे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तथा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश रह चुके हैं। 10 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के बाद से उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णयों में अपनी भूमिका निभाई है।
शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, पूर्व मुख्य न्यायाधीशों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
भारत के नए CJI के रूप में जस्टिस सूर्यकांत के नेतृत्व में न्यायपालिका के सामने लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे, न्यायिक सुधारों और डिजिटलीकरण जैसे मुद्दों पर तेजी से काम करने की उम्मीद है।

















