ranchi jpg

तीन कश्मीरी बिजनेसमैन से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाने का मामले में पुलिस ने करवाई तेज की

रांची में कश्मीरी युवको के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। ये सभी युवक रांची में ही फेरी लगाकर ऊनि कपडे बेचने का काम करते थे। बताया जाता है की रांची के डोरंडा में रहने वाले सोनू कुमार ने अपने तीन दोस्तों  के साथ मिलकर इनकी  पिटाई कर दी। आरोप तो यह भी है की है कि सोनू कुमार जबरन  तीनों कश्मीरी युवकों से पाकिस्तान मुर्दाबाद और कश्मीर जिंदाबाद का नारा लगाने का प्रयास किया था । जब इन युवकों ने ऐसा करने से मना कर दिया तो इन्होने उनकी पिटाई कर दी गई। साथ ही साथ यह भी धमकी दिया की वे लोग रांची छोड़कर चले जाये। इस घटना को लेकर  तीनों युवकों ने रांची के डोरंडा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिस्सा मुंडा जयंती के मौके पर देश भर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जायेगा।

ऊनी कपड़ों का है इनका  कारोबार 

कश्मीर के रहने वाले इन तीनों युवक बिलाल अहमद, सब्बीर अहमद व वसीम अहमद के मुताबिक ये लोग करीब  20 साल से रांची के डोरंडा इलाके में किराए के एक मकान में रहते और ऊनी कपड़ों का बिजनेस  करते हैं। बिहाल अहमद के मुताबिक हर साल सर्दी के सीजन  में वे कश्मीर से ऊनी कपड़े लाकर रांची के विभिन्न्न इलाको में बेचते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहाँ के कुछ लोकल युवक उन्हें धमकी दे रहे हैं। 

जेपीएससी छात्रों के धरना का तीसरा दिन, कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के पास भी रखा जेपीएससी पीटी परीक्षा को तुरंत रद्द कराने की मांग।

पुलिस ने पुरे मामले की गहनता से जाँच शुरू की 

रांची के डोरंडा थाना के थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कश्मीरी बिजनेसमैन तीन लोगो के द्वारा शिकायत मिली है की उन्हें कुछ स्थानीय लोगो के द्वारा रांची छोड़ने के साथ साथ  पाकिस्तान मुर्दाबाद कहने की धमकी दी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सोनू के घर पर भी छापेमारी की गयी  लेकिन वह घर  पर नहीं मिला।  

Share via
Send this to a friend