कोतवाली थाना का इंस्पेक्टर बन रांची के कई जेवर व मोबाइल दुकान से ठगी के आरोपी बैभव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया
कोतवाली थाना का इंस्पेक्टर बन रांची के कई जेवर व मोबाइल दुकान से ठगी के आरोपी बैभव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,बूटी मोड़ स्थित गीता ज्वेलर ने अपराधी को संचालक द्वारा पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ दुकानदार ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सेना- चाँदी व्यवसायी समिति के सदस्यों ने बताया कि पांच दिन पहले मेनरोड के मां अलंकार ज्वेलर्स व चर्च रोड काली मंदिर के समीप आशीर्वाद ज्वेलर्स में भी वैभव सिंह ने ठगी की थी.
इन्हे भी पढ़े :- इडी ने झारखंड कैडर की आरपीएस अधिकारी प्रिया दूबे और उनके आरपीएसअधिकारी पति संतोष दुबे की रांची और दिल्ली स्थित संपत्ति जब्त की !
दुकानदारों ने बताया कि इंस्पेक्टर बन कर वैभव सिंह ने मोबाइल व ज्वेलर दुकान में जाकर सामान खरीदा है. उसके बाद वह खुद को व्यस्त बता सामान खरीदने के दौरान गूगल पे से पेमेंट कर सक्सेसफुल का मैसेज दिखाता था, जबकि पेमेंट जाता ही नहीं था. उसके बाद फोन पर थाना के मुंशी को डांटने की बहाना कर निकल जाता था. मंगलवार को वह गीता ज्वेलस पहुंचा था.
इन्हे भी पढ़े :- वर्ष 2021-22 में शिक्षा विभाग में कई नयी योजनाएं शुरू,शिक्षक नियुक्त नियमावली में संशोधन !