lost the battle of life

और जिंदगी की जंग हार गया (lost the battle of life)

lost the battle of life

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिंदगी की जंग हार गया ,मौत ने दे दी मात  । जी हां देवघर जिले के रोपवे हादसे में जिंदगी और मौत के बीच  महज चंद सेकेंड का अंतर देखने को मिला ।

लोहरदगा-बोकारो हिंसा और देवघर रोपवे दुर्घटना( ropeway accident) राज्य सरकार की विफलता

एक पर्यटक के रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर समीप पहुंचा, उसने हेलिकप्तार को पकड़ा भी लेकिन कुछ मिनटों बाद उसका हाथ का संतुलन  बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

जिनकी अनुशंसा हो चुकी है उनकी 8 सप्ताह मे करें नियुक्ति, शिक्षक नियुक्ति (teacher appointment) मामला : हाईकोर्ट

मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है. मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. अब तक 32 पर्यटकों को सकुशल निकाला गया है वहीं दस से अधिक पर्यटक अभी भी फंसे हैं. आज सुबह से चार पर्यटको को निकाले जाने की बात सामने आई है ।

आधुनिक पवार के निदेशक महेश अग्रवाल को हाई कोर्ट(HIGH COURT) से जमानत

बता दें कि देवघर-त्रिकुट रोपवे दुर्घटना मामल में दो दो वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है.  एयर लिफ्ट से 15 और एनडीआरएफ द्वारा 11 पर्यटकों को सकुशल निकाला गया.  अंधेरा होने को है. अभी भी 4 ट्रॉली में फंसे पर्यटक को निकालना है.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने देवघर जिला के त्रिकूट पर्वत के रोपवे (ROPWE)का तार टूटने से हुए हादसे पर गहरा दुख जताया

गौरतलब है कि मोहनपुर के त्रिकुट पहाड़ पर  रविवार शाम चार बजे अचानक  रोपवे से व्हील से खिसक गया और रोपवे का तार टूट गया । इससे कई ट्रॉलियां असंतुलित हो गईं और पहाड़ से टकरा गईं. इससे जहां तीन की मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल हो गए.

देवघर रोपवे में हुई दुर्घटना में 48 में से 30 पर्यटको को सुरक्षित बहार (30tourists evacuated safely) निकाल लिया गया है : निशिकांत दुबे·

घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. आधी रात में स्थानीय लोगों, जिला पुलिस व NDRF की टीम द्वारा 56 पर्यटकों को सुरक्षित उतार लिया गया.

Share via
Share via