सरना धर्म कोड की मांग को लेकर महारैली 20 को.
Team Drishti,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : सरना धर्म कोड की मांग को लेकर 20 अक्टूबर को राज्य भर में महारैली का आयोजन किया गया है. महारैली को लेकर सरना आदिवासी समाज एवं आदिवासी संस्कृति सरना धर्म रक्षा अभियान के तत्वाधान में 32 से अधिक शीर्ष सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए धर्म गुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि 20 अक्टूबर को हमें सिर्फ सरना धर्म कोड चाहिए की मांग को लेकर राज्य भर में महारैली का आयोजन किया जायेगा, इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है और यह महारैली अभूतपूर्व होगी. उन्होंने कहा कि महारैली का स्वरूप सभी प्रखंड, अनुमंडल जिला एवं राज्य स्तर पर राजधानी रांची में होगा. रैली की शक्ल में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं उपायुक्त को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा.
उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में रैली हरमू मैदान और पिस्का मोड़ से रातु रोड होते हुए कचहरी चौक होकर मोराबादी मैदान स्थित गांधी मूर्ति पहुंचेगी. प्रेस वार्ता में डॉ करमा उरांव और सुशील उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.







