IMG 20250724 WA0107

राज्यकर्मियों की 21 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा गया ज्ञापन, महासंघ ने जताया आभार।

राज्यकर्मियों की 21 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा गया ज्ञापन, महासंघ ने जताया आभार।

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर राज्यकर्मियों की लंबित 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
IMG 20250724 WA0107
Memorandum submitted to Chief Minister Hemant Soren regarding 21-point demands of state employees, federation expressed gratitude

ज्ञापन में संविदा, अनुबंध, दैनिक वेतनभोगी, आउटसोर्सिंग कर्मियों सहित सभी वर्गों की लंबित एवं न्यायोचित मांगों को शामिल किया गया। प्रमुख मांगों में केंद्र सरकार के अनुरूप वेतनमान, एसीपी लाभ, शिक्षण एवं परिवहन भत्ता जैसे सुविधाएं शामिल रहीं।

महासंघ ने सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सहित निरीक्षक संवर्ग को 4600 ग्रेड पे और प्रथम एसीपी के तहत 5400 ग्रेड पे दिए जाने की मांग रखी। साथ ही JSLPS में कार्यरत ऑफिस बॉय, हाउसकीपर जैसे चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को बेहतर वेतन और स्थायी समायोजन की मांग की गई।

महासंघ ने जानकारी दी कि इन कर्मचारियों को अभी महज ₹425 प्रतिदिन मानदेय मिल रहा है, जबकि केंद्र द्वारा ₹783 प्रतिदिन की अनुशंसा की गई है। मुख्यमंत्री से इन्हें ₹20,000 प्रतिमाह मानदेय देने की भी मांग की गई।

इसके अलावा JSLPS में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर, BPM सहित विभिन्न पदों को उचित स्तर (L 4 से L 8 तक) पर वेतन देने और स्थायी समायोजन की मांग की गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के MPW कर्मियों और पंचायत सचिव, जनसेवक व मुफ़स्सिल लिपिक के लिए भी वेतनमान बढ़ाने की बात

 

 

Share via
Send this to a friend