mining lease case

mining lease case : हेमंत सोरेन की कल से शुरू हो सकती है इलेक्शन कमीशन में सुनवाई ,ECI ने 28 जून की तिथि तय की थी

mining lease case

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए कल का दिन काफी अहम होने वाला है कल से ही भारतीय निर्वाचन आयोग यानी ईसीआई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पत्थर लीज मामले की सुनवाई करेगी गौरतलब है कि हेमंत सोरेन से इलेक्शन कमीशन ने पूरे मामले पर जवाब मांगा था और हेमंत सोरेन ने इलेक्शन कमिशन को अपने अधिवक्ता के माध्यम से जवाब भी भेज  कर समय की गुहार लगाई थी . जिसके बाद हेमंत सोरेन ने इलेक्शन कमिशन से  तीन  बार सुनवाई के लिए समय बढ़ाने का आग्रह भी किया . पहली बार हेमंत सोरेन ने राज्यसभा चुनाव तो दूसरी बार तबीयत खराब का हवाला दिया था जिसे इलेक्शन कमीशन ने स्वीकार करते हुए उन्हें तीन  बार समय दे चुका है

गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुलाकात के मायने .(Hemant Soren meet amit shah)

ऐसे में माना जा रहा है कि इलेक्शन कमिशन किसी भी हाल में पूरे मामले की कल से सुनवाई शुरू कर सकता है खबर है कि इलेक्शन कमिशन हेमंत सोरेन के मामले को सुनवाई कर सकता है क्योंकि हेमंत सोरेन ने तीन बार इलेक्शन कमिशन हेमंत सोरेन के आग्रह को स्वीकार कर चुका है ऐसे में ज्यादातर अनुमान लगाया जा रहा है की पत्थर लीज मामले में इलेक्शन कमिशन में कल से सुनवाई शुरू हो सकती है वैसे सियासी पंडित तो यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि हेमंत सोरेन का दिल्ली जाना भी इसकी एक बड़ी वजह है 14 जून को इलेक्शन कमीशन ने सुनवाई की आखिरी तारीख 28 जून तय की थी।

रहस्य घाटी का : तैमारा घाटी रांची जमशेदपुर सड़क पर समय और साल बदल (Time and year change) जाता है।

किसी भी हालत में कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने अधिवक्ता के माध्यम से इलेक्शन कमिशन के पास अपना जवाब दाखिल करना होगा गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल रमेश बैस को कुछ सबूत देकर यह आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंगना में एक माइंस अपने नाम करा ली है जिसको लेकर राज्यपाल रमेश बैस ने पूरे मामले की जांच के लिए  इलेक्शन कमिशन को सौंप दिया था दूसरी ओर हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन के भी मामले की सुनवाई इलेक्शन कमिशन में 29 जून को होनी है

Share via
Share via