Img 20210517 Wa0054

मंत्री ने दिया स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के उल्लंघन पर सम्बंधित प्रखंड के अधिकारियों और थाना प्रभारियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश.

गढ़वा : झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को गढ़वा जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने बैठक में कोरोना संक्रमण, कोविड टीकाकरण, पेयजल एवं धान क्रय से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही इन कार्यो के निष्पादन में बरती जा रही लापरवाही के लिए पदाधिकारियों को फटकार लगाई। मंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के लिए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर संबंधित प्रखंड के पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। मंत्री के साथ डीसी राजेश कुमार पाठक, एसपी श्रीकांत एस खोटरे, सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार सहित जिले के कई प्रमुख पदाधिकारी भी सभा कक्ष में मौजूद थे। मंत्री ने सबसे पहले कोरोना संक्रमण और इलाज की व्यवस्था की जानकारी हासिल की। टीकाकरण की भी जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आशा के अनुरूप कार्य कर रहा है। उन्होंने कोविड के कार्यों में और सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया।

मंत्री ने बैठक में धान क्रय से संबंधित समीक्षा शुरू की। लेकिन बैठक में एफसीआई के एक भी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। मंत्री ने कहा कि गढ़वा पलामू जिले में किसानों के धान क्रय में बड़ी लापरवाही की गई है इस सम्बन्ध में डीसी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पेयजल की सुविधा के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।छोटे हो या बड़े सभी जलापूर्ति योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया गया है।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via