Img 20201204 Wa0013

सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने किया पुल का शिलान्यास.

Garhwa, V K Pandey.

गढ़वा : सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा के भुतही नदी में तीन करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाली पूल का शिलान्यास किया। मंत्री जी के स्थल पर पहुँचते ही पारंपरिक रूप से स्थानीय लोगो ने मंत्री जी का स्वागत किया। इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए कहाकि यह ऑनलाइन की सरकार नही है ऑफलाइन की सरकार है यहाँ स्थल पर आकर हमलोग काम करते है पूर्व की सरकार ने ऑनलाइन ही इसका शिलान्यास कर दिया था पता नही क्या कारण था आज मैं इस पूल का शिलान्यास किया और इसका उद्घाटन भी बहुत जल्द होगा।

उन्होंने अधिकारियों एवं संवेदक को गुणवत्ता के साथ काम करते हुए स्थानीय लोगों को ही काम देने का निर्देश दिया। चाहे लेबर का मामला हो या अन्य सामान के आपूर्ति का सभी यहीं के स्थानीय लोग ही करेंगे। गौरतलब है कि इस पूल के बन जाने से पलामू और गढ़वा के कई गांव की संपर्क एक दूसरे गांव से हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via