Mla 1

विधायक (MLA)इरफान बने भगवान ! बचाया नन्ही परी की जान !

 

MLA  डॉक्टर इरफान अंसारी ने पेश की एक नई मिसाल… लोगों में है चर्चा

12 सौ किलोमीटर का सफर तय कर आनन-फानन में जामताड़ा पहुंचकर बचाई सुबोधी मुर्मू J जान

विधायक को अपने बीच देख परिवार वालों को मिली राहत

आज जामताड़ा में एक अजीब घटना सामने आई जब जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी अपने छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। जामताड़ा के मंझलाडीह से 5 वर्षीय सुबोधी मुर्मू की मां ने विधायक जी को फोन कर बताया कि उनकी बेटी अचानक से एक हादसे में जल गई है और उसका बचना नामुमकिन सा लग रहा है। आप कैसे भी करके जामताड़ा आ जाइए और मेरी बेटी का जान बचा लीजिए। घटना की खबर मिलते ही विधायक जी अपने आप को रोक नहीं पाए और अपना सारा कार्यक्रम रद्द कर देर रात्रि 1:00 बजे छत्तीसगढ़ से नेतरहाट लोहरदगा रांची होते हुए 5:00 बजे सुबह जामताड़ा पहुंचे। जामताड़ा पहुंचकर सबसे पहले बिटिया से मिलने उसके घर पहुंचे और परिवार वालों को आश्वस्त किया कि आप लोग चिंता ना करें आपका विधायक अब आ चुका है और किसी भी हाल में बिटिया को बचा कर ही दम लूंगा। विधायक जी ने बिटिया का समुचित इलाज कराया और बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर भी कराया।

मौके पर विधायक जी ने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन जनता को समर्पित कर दिया है और अगर मेरी वजह से किसी की जान बचती है तो मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं। मुझे चाहे कितनी भी कष्ट क्यों ना हो मैं इसकी परवाह नहीं करता। जनता के दुख दर्द से बड़ा मेरे लिए कुछ भी नहीं है। जनता की एक आवाज पर मैं उनके बीच पहुंचने का काम करता हूं। यही वजह है कि जामताड़ा वासी मुझे अपने हर सुख दुख में बेहिचक मुझे फोन कर अपने बीच बुलाने का काम करते हैं। मैंने अपने पूरे जीवन में कभी भी जात पात और भेदभाव नहीं किया है। जिस तरह जामताड़ा की जनता मुझे इतना प्यार स्नेह एवं जन समर्थन देने का काम करती है तो निश्चित तौर पर मैं कहना चाहता हूं की मैं आपका सेवक हूं जो बिना दिन-रात देखें 24 घंटे आपके लिए एक पैर में  खड़ा हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via