Whatsapp Image 2022 01 16 At 18.23.21 Scaled

ऑपरेशन आहट के तहत एक नाबालिग लड़की को मानव तस्करी (human trafficking) होने से बचाया गया

human trafficking news

पुलिस निरीक्षक अधिकारी सुनीता पन्ना , उप० निरीक्षक सुनीता तिर्की एवं महिला आरक्षी प्रतीमा कुमारी,सुनीता कुमारी नन्हे फरिश्ते टीम और STF द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग दौराने गश्त प्लेटफार्म नंबर संख्या 01 के निकट महिला प्रतीक्षालय के पास एक नाबालिग लड़की जो डरी सहमी दिखी साथ एक व्यक्ति भी मौजूद था को पूछताछ बाबत नाबालिग लड़की ने अपना नाम व पता ग्राम- अंबेरीटोली थाना- कुरडेग जिला -सिमडेगा आगे पूछताछ करने पर यह भी बतायी कि जो आदमी मेरे साथ है उसे मैं नहीं जानती ये मुझे सिर्फ दिल्ली भेजने के लिए ट्रेन में बैठाने के लिए आया है।उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम अजगुत लोहरा उम्र 31 वर्ष पिता- राम लोहरा वर्तमान पता RZQ /16 निहाल विहार थाना – नागलोई, (पश्चिमी दिल्ली) स्थाई पता ग्राम कुम्बाकेरा थाना कोलेबिरा जिला (सिमडेगा) का रहने वाला बताया उसने यह भी बताया कि वह उस लड़की को सिमडेगा से रांची स्टेशन ट्रेन संख्या- 20839( राजधानी एक्सप्रेस) के बोगी संख्या B/7 के 29 नम्बर बर्थ पर दिल्ली भेजने के लिए गाड़ी में बैठाने आया था।

रांची के धुर्वा CRPF कैंप के पास ,कार और एक बाइक में जोरदार टक्कर

उस व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिल्ली में रहने वाली पूजा नामक लड़की के कहने पर दोरपति कुमारी को सिमडेगा से पंकज नामक व्यक्ति से लेकर रांची लेकर आया उसे सिमडेगा से रांची पहुंचाने के एवज में 5000/- कमीशन मिलने की बात हुई थी उसने यह भी बताया कि इससे पहले भी वह कई बार लोगों को बहला-फुसलाकर दिल्ली में काम दिलाने के लिए अपने साथ दिल्ली ले जा चुका है, जिसके एवज में उसे प्रति व्यक्ति 20000/- से ₹25000/- कमीशन के तौर पर मिलते हैं उसके पास से दो मोबाइल प्राप्त हुआ जिसमें ओप्पो मोबाइल को चेक करने पर नीरा गुप्ता नाम जिसका व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप चैट में दो लड़कियों के लेन देन तथा पैसे की बात कही गई है आगे लड़की से पता करने पर उसको बताया कि उस व्यक्ति ने उसे दिल्ली भेजने के लिए उसके घर वालों को ₹10000/- नगद दिए हैं । अजगुत लोहरा तथा नाबालिक लड़की को अग्रिम कार्रवाई हेतु A.H.T.U. कोतवाली थाना रांची को सुपुर्द किया गया।

हेमंत सरकार (HEMANT GOVERMENT) सरकार के पास ना तो कोई संकल्प है और ना कोई विजन  है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via