भाकपा माओवादी संगठन 2 से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए दिवस मनाएगा पलामू के मनातू में नक्सलियों ने पोस्टर बाजी कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी !
भाकपा माओवादी संगठन 2 से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए दिवस मना रहे हैं . पलामू के मनातू में नक्सलियों ने पोस्टर फेका फेक कर दी सूचना। . नक्सली संगठन पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी) का पीएलजीए सप्ताह दो दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो की आठ दिसंबर 2021 को खत्म हो होगा। .
इन्हे भी पढ़े : सफाई कर्मी बैठे हाड़सताल पर रांची के कई इलाको में देखने को मिला फैला हुआ कचरा ।
पीएलजीए के नक्सलियो ने पलामू जिले के मनातू के चक इलाके में पोस्टरबाजी कर के पूरे कार्यक्रम की जानकारी आम नागरिकों को दी है. चिपकाये गये सभी पोस्टरों और बेनारो में नक्सलियों ने पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी) का बढ़ चढ़ कर गुणगान किया है,और लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की भी अपील की है.
इन्हे भी पढ़े : पशु आहार के लिए रोज 100 रूपए देगी सरकार ।
प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलजीए भाकपा माओवादी ने आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल भवन और पंचायत भवन को अपनी भर्ती का केंद्र बना दिया है. इसी पोस्टर के माध्यम से पीएलजीए के नक्सल ने आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन और पंचायत भवन को अपना भर्ती का केंद्र बताया है. पोस्टर भाकपा माओवादी जनमुक्ति छापामार सेना पीएलसीए के द्वारा फेंका गया है.