NAXAL ENCOUNTER

NAXAL ENCOUNTER : चाईबासा में पोलिस नक्सली मुठभेड़ एक जवान शहीद एक घायल , कई नक्सलियों के मारे जान की खबर

 

NAXAL ENCOUNTER  : झारखंड के चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हुसीपी गांव में सुरक्षबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस घटना में सीआरपीएफ 60 बटालियन के दो जवानों को गोली लगी है। घायल जवानों में कॉन्स्टेबल सुशांत और हवलदार मुन्ना शामिल है। कॉन्स्टेबल सुशांत को पैर में गोली लगी है जबकि हवलदार मुन्ना को सीने में गोली लगी है। दोनों जवानों को एयरलिफ्ट किया गया जहाँ रांची में इलाज के दौरान जवान शहीद हो गए।

दरअसल प्रतिबंधित नक्सली संगठन माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल अजय महतो, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है। इस आलोक में इनके विरूद्ध कारगर कार्रवाई हे चाईबासा पुलिस, कोबरा झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर कार्यवाही की जा रही थी

HAR GHAR TIRANGA : हर घर तिरंगा उत्सव की शुरुआत की बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने

इसी क्रम में एक विशेष संयुक्त अभियान टोन्टो थानान्तर्गत सरजामबुरू रँगड़ाहातु लुईया एवं हुसीपी के मध्य में जंगल क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था। अभियान के दौरान दिनांक टोन्टो थानान्तर्गत रेरडाकोचा जंगल के समीप पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा की कोर टीम के साथ 05 वर्षों के बाद सुरक्षा बलों के बीच लगभग आधा घंटा सीधा मुठभेड़ हुआ एवं सरजामबुरू से विस्थापित होने के बाद उनका नया मुख्यालय ध्वस्त किया गया। मुठभेड़ के क्रम सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए अग्रतर सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं दैनिक उपयोग का सामानों की बरामदगी की गई।

ED NEWS :CM हेमंत सोरेन को लैंड स्कैम में समन के बाद ED की बड़ी कार्यवाही पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश अरेस्ट, जेल में बंद है प्रेम प्रकाश ,पांच दिन की रिमांड भी मिली

सर्च अभियान में नक्सलियों के उस क्षेत्र में बनाये हुए कई बंकर सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया गया। अग्रतर सर्च में अलग-अलग स्थानों पर कुल 11 बंकर, जिसमें उनकी भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं दैनिकी उपयोग की सामग्री पाया गया, जिसको ध्वस्त किया गया है, जिसमें सबसे बड़ा बंकर 50 फीट x 25 फीट का था। इस अभियान के दौरान अभीतक कुल 17 आई०ई०डी० बरामद किया गया।

By-election : डुमरी विधानसभा उपचुनाव 5 सितम्बर को मतदान आठ को रिजल्ट

अभियान के क्रम में टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी और तिलायबेड़ा के बीच पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन माआवादी के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच लगभग आधा घंटा तक पुनः मुठभेड़ हुआ। मुठभेड के क्रम सी0टी0 / जी०डी० मुन्नालाल यादव एवं सी०टी०/ जी०डी० सुशांता कुमार खुंटिया, 60 BN. सी०आर०पी०एफ० के जख्मी हुए है। पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रॉची एवं सी०आर०पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के पश्चात जख्मी सुरक्षा कर्मियों को उच्चत्तर ईलाज हेतु रॉची ले जाया गया, जहाँ ईलाज के क्रम में सुशांत कुमार खुटिया शहीद हो गये तथा जख्मी सुरक्षा कर्मी मुन्नालाल यादव की स्थिति स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via