नक्सलियो की टीम ने फिर किया दुसाहस एक सप्ताह में दो स्थानों में लगाया था शक्तिशाली विस्फोटक, गिरफ्तारी को लेकर पुलिसिया कार्रवाई हुई तेज़.
गिरीडीह : घात लगाकर पुलिस पार्टी पर वार करने में माहिर कुख्यात व 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा ने एक सप्ताह के अंदर पीरटांड और मधुवन थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित दो अलग अलग क्षेत्रो में शक्तिशाली केन बम प्लांट कर पुलिस व सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने का इरादा पाल रखा था लेकिन समय रहते गिरीडीह एसपी को इसकी जानकारी मिल गई और सर्च अभियान तेज़ कर करते हुए आखिरकार पुलिस व सीआरपीएफ ने कड़ी मेहनत कर नक्सलियो द्वारा प्लांट किये गए शक्तिशाली विस्फोटको की पता लगा कर नक्सलियो के मुंह पर फिर से तमाचा मारते हुए उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
जानकारों के अनुसार नक्सली कमांडर कृष्णा इन दिनों पारसनाथ क्षेत्र में अचानक सक्रिय हो गया है तथा पुलिस तथा सरकारी मिशनरीयो को नुकसान पहुचाने के इरादे से जगह जगह विस्फोटक प्लांट कर रहा है, इसी कड़ी में कृष्णा और उसके साथियों ने चिरकी पलमा ग्रामीण पथ के सरै टोला स्थित एक पुलिया में केन बम प्लांट किया था जिसे सीआरपीएफ व पुलिस बलों द्वारा 28 जून को निष्क्रिय कर दिया गया।
वही फिर से नक्सलियो ने मधुबन थाना क्षेत्र के करमगढ़ा टेसाफुली मार्ग के एक पुलिया के पास लगभग10-10 किलोग्राम चार शक्तिशाली केन बम प्लांट किया था, उसे भी सीआरपीएफ और जिला बलो ने एक जुलाई की शाम तक खोज कर निष्क्रिय करते हुए क्षेत्र में शांति स्थापित करने तथा नक्सली कृष्णा के मनसूबे पर पानी फेर दिया। हालांकि सीआरपीएफ और पुलिस बलों ने इस बार जबरदस्त अभियान चला रही है जिसके कारण पारसनाथ जोन के कमांडर कृष्णा व उसके साथी नक्सलियो की टीम में डर का माहौल व्याप्त है।
फिलहाल जो भी हो पुलिस ने इन कांडो को लेकर कृष्णा हांसदा और उसके साथी नक्सलियो नंदलाल मांझी उर्फ हितेश, भगवान किस्कु, रविलाल सोरेन, हीरालाल सोरेन, हुबलाल मुर्मू , चंचल उर्फ वीरसेन तथा साहिब राम मांझी, तथा रूपलाल मुर्मू के खिलाफ इन दोनों घटनाओं में संलिप्तता होने की पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने पीरटांड़ एवं मधुबन थाना में इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर दिन रात अभियान तेज़ कर दिया है।
सूत्र बताते हैं कि नक्सली इकोनामिक ब्लॉकेड एंड दमन विरोधी सप्ताह को लेकर क्षेत्र में खूनी खेल की साजिश रची थी परंतु पुलिस ने समय रहते नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए विस्फोट को पुलिस ने फॉरेंसिक लैब भेज दिया है ।
इस प्रकार कहा जा सकता है कि कृष्णा के मंसूबे में पानी फेर कर सीआरपीएफ और पुलिस वालों ने एक बार फिर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सफलता हासिल की है तथा नक्सलियों को करारा जवाब दिया है हालाकी पुलिस और सरकार के खिलाफ नक्सलियों के इरादे पर पानी फेरने के लिए अनिवार्य सेवा हेतु CRPF ने नक्सली क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर लैंडिंग कर नक्सलियों को यह बता दिया है कि पुलिस को चुनौती देना उसके बस की बात अब नहीं रही है।
इधर सूत्र बताते हैं कि पुलिस और सीआरपीएफ की तेज हुए अभियान से कृष्णा और उसके साथी नक्सली सुरक्षित स्थानों में छुप जाने में ही अपना भला समझ रहे हैं।
गिरिडीह, दिनेश