रविदास मुहल्ला कांटा टोली का नवनिर्मित पुल हुआ जनता के नाम.
Team Drishti,
रांची : आज 11 बजे वार्ड 11 स्थित रविदास मुहल्ला कांटा टोली में उपमहापौर मद से बनकर निर्मित पुल का उद्घाटन संजीव विजयवर्गीय उपमहापौर राँची के द्वारा किया गया. पिछले 1 साल पहले रविदास मुहल्ला कांटा टोली में बना पुराना पुल भारी बारिश में बह गया था. पुल नहीं रहनें के कारण मुहल्ले वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, रविदास मुहल्ला कांटा टोली की स्थिति काफी भयावह हो गई थी.
उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय नें इस समस्या पर स्वतः संज्ञान लेते हुए रविदास मुहल्ला कांटा टोली का निरीक्षण कर मुहल्ले वासियों की समस्या को ध्यान में रख अपने उपमहापौर मद से जल्द से जल्द उक्त स्थान में पहले से बड़ा और मजबुत पुल बनवाने का निर्देश संबंधित वार्ड के इंजिनियर को दिया गया. आज वह दिन आ गया और उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय नें नवनिर्मित पुल का उद्घाटन कर इसे आम जनता के लिए खोल दिया.
नया पुल पाकर मुहल्ले वासी काफी खुश नजर आए और उपमहापौर को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर श्री मोहन राम, श्री राहुल, श्री कृष्णा राम श्री संतोष राम, श्री जुगनु साय, श्री सोहेल राम, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती मंजुला और श्रीमती कमला देवी सहित कई स्थानीय निवासी मौजूद थे.