20210425 194944

उपायुक्त रांची के निर्देश पर जिले के सभी दाल-भात केंद्रों का किया गया निरीक्षण.

रांची : उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के निर्देश पर रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे 18, शहरी क्षेत्रों में 11 एवं दो रात्रि मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों का निरीक्षण अभियान चलाया गया।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद के साथ सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश वर्मा, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र प्रसाद सिंह एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार सिंह ने सदर अस्पताल, रिम्स परिसर, खादगढ़ा प्राइवेट बस स्टैण्ड, सेवा सदन, राज्य पथ परिवहन बस पड़ाव, पण्डरा बाजार समिति, एक जी मोड़ डोरण्डा, बिरसा चौक, धुर्वा बस स्टैण्ड, मधुकम, रातु रोड बस स्टैण्ड (आईटीआई) आदि का निरीक्षण किया तथा कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरी सावधानी के साथ स्वच्छता एवं कोविड सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए प्रतिदिन केंद्र को पूर्वाह्न 9 बजे से खुले रखना सुनिश्चित करें।

जिले के सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी 18 मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सचिव खाद्य आपूर्ति श्रीमती हिमानी पाण्डेय एवं अपर सचिव श्री शांतनु कुमार अग्रहरी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में कोरोना महामारी की अवधि में सभी दाल-भात केंद्रों का पूर्ण प्रचार प्रसार कराते हुए विधिवत संचालन किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via