Painful Story

पति ने पति का काटा गाला फर खुद को भी मौत के नींद सुला दिया : दर्दनाक Painful Story

Painful Story

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खबर बिहार के जहानाबाद से  है आरोप है की आपसी विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार चाकू से गला रेत दिया  और उसके बाद  खुद भी अपना गला काट लिया.  गंभीर हालत में दोनो को पीएमसीएच रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी है ।

लव जिहाद से झारखण्ड के आदिवासियों का धर्मान्तरण ( conversion) कराया जा रहा है : रघुवर दास

पूरी घटना शकुराबाद थाना क्षेत्र के बन्धुबीघा गांव की है। घटना के संबंध में  जो जानकारी छन कर  आ रही है वो  ये कि पिछले सात दिनों से पति पत्नी के बीच विवादचल रहा था। जिसे लेकर पति अजीत ने अपनी पत्नी संगीता देवी की घरेलू चाकू से गला काट दिया और खुद भी अपना गला काट ली।

हेमंत सोरेन (HEMANT SOREN) ने रांची के चान्हो ब्लॉक में पत्नी के नाम 11 एकड़ औद्योगिक भूमि पत्नी के नाम आवंटित करवाई: रघुवर दास

घटना के बाद दोनो लहूलुहान हो गया। शोरगुल होने पर ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां बीच रास्ते में ही पहले पति की मौत हो गई जबकि पत्नी संगीता की मौत पटना पहुंच कर हो गयी। ग्रामीणों ने बताया इन दोनों के अलावा घर मे कोई और नही था।

सरयू रॉय (Saryu Roy) पर मानहानि का मुकदमा दर्ज : कोविड-19 प्रोत्साहन राशि मामला

पिछले सात दिनों से पति पत्नी में विवाद चल रहा था। इसके कारण पति ने अपनी पत्नी की गला काट दिया और वह खुद भी अपना गला काट लिया। जिससे दोनो की मौत हो गयी। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

Share via
Send this to a friend