Palamu Police : हेमंत सोरेन के आदेश के बाद झारखण्ड पुलिस एक्टिव मूड में सुजीत सिन्हा गिरोह का शूटर गिरफ्तार
Palamu Police : झारखण्ड में जब से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपराधियों पर नकेल कसने का आदेश दिया है ,झारखण्ड की पुलिस एक्टिव मूड में आ गयी है। बीते एक महीने में करीब दो दर्जन से भी ज्यादा गैंगस्टर गिरफ्तार हो चुके है, इसी कडी में पलामू पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह के एक बडे अपराधी को धार दबोचा है। इसके पास से पुलिस ने आठ सेमी आटोमेटिक पिस्टल के साथ साथ सोलह जिंदा कारतूस जब्त किये है।
Bokaro: सोरेन परिवार के चचेरी बहु ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप महिला थाने में दर्ज की शिकायत
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिली की सुजीत सिन्हा गिरोह का एक शूटर गढ़वा से डाल्टेनगंज की बस पर सफर कर रहा है और इसी आधार पर गढवा से डालटनगंज की ओर जा रही एक यात्री बस को पुलिस चेकपोस्ट पर रुकवाया गया। बस के रुकते ही गिरोह का शूटर सदस्य मनीष कुमार राम ने अपने बैग को लेकर भागने लगा और फिर पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड लिया।
कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी रिया सिन्हा गिरोह के एक सक्रिय सदस्य मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा के पास अवैध आठ पिस्टल बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक एसपी रिष्मा रमेशन के आदेश पर रेहला थाना प्रभारी नेमाधरी रजक ने एक टीम गठित कर कार्रवाई की और सूचना के आधार पर गढ़वा से डालटनगंज की ओर जा रही एक यात्री बस को पुलिस चेकपोस्ट पर रुकवाया वही बस के रुकते ही गिरोह का सक्रिय सदस्य मनीष कुमार राम ने अपने बैग को लेकर भागने लगा इसी क्रम में पुलिस ने दौडाकर उसे पकडा ।
BIHAR : बिहार पुलिस को बड़ी सफलता जमुई और शेखपुरा में मिनी गैन फैक्ट्री का उद्भेदन
उसके बाद पूछताछ करने पर मालूम चला कि गिरफ्तार अपराधी सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी रिया सिन्हा गिरोह के लिए काम करता है और सभी पिस्टल को राँची सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा को देने जा रहा था । पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी मनीष राम के पास से आठ सेमी आटोमेटिक पिस्टल के साथ साथ सोलह जिंदा गोली और चार मिस फायर गोली बरामद किया है । वही इस गिरोह के दूसरे और अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।