20250926 165746

लाखों का पंडाल माचिस की तिल्ली की तरह ढहा ..देखिये Live वीडियो…धनबाद में आंधी और बारिश से पूजा पंडालों को भारी नुकसान

20250926 165746

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लाखों का पंडाल माचिस की तिल्ली की तरह ढहा ..देखिये Live वीडियो…धनबाद में आंधी और बारिश से पूजा पंडालों को भारी नुकसान

लाखों का पंडाल माचिस की तिल्ली की तरह ढहा……

धनबाद में शुक्रवार दोपहर आये आंधी और बारिश की वजह से कई पूजा पंडालों को भारी नुकसान हुआ है. मटकुरिया रोड में बने पंडाल का लाइट गेट गिर गया जिस कारण धनबाद बोकारो मार्ग कई घंटे तक जाम रहा. काफी मशक्कत के बाद मलबे को सडक से हटाया गया.

वहीं दूसरी तरफ भूली इलाके के बी ब्लॉक में बना पूजा का पंडाल ही भरभरा कर अचानक गिर पड़ा. इस घटना के बाद कमिटी को लाखों का नुकसान हुआ है. हलकी आंधी और बारिश में जिस तरह यहाँ पंडाल गिरा है गनीमत है कि कोई हताहत नही हुआ.

Share via
Send this to a friend