Videocapture 20201108 160958

पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग.

Team Drishti.

रांची : राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। यह अपराधी बड़ी चतुराई से एटीएम में कार्ड की हेराफेरी कर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और फिर पैसे की अवैध निकासी कर लेते थे। ये अपराधी गुमला, लोहरदगा लातेहार, मांडर इलाकों में यह अपराधी काफी सक्रिय थे। और पुलिस के नाक में दम कर रखे थे।

Videocapture 20201108 161131

मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी रांची नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम गठित कर इन घटनाओं में शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से बैंक ऑफ इंडिया ,यूनियन बैंक, केनरा बैंक स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड बरामद हुआ है इसके अलावा 6 हज़ार, मोबाइल फोन ,आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस भी पुलिस ने जब किया है।

Videocapture 20201108 161019

दोनों अपराधियों की उम्र है 27 वर्ष है जो लोहरदगा के रहने वाले हैं। पूरे मामले का उद्भेदन ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via