pratul shahdev

नर्स द्वारा प्रसव के लिए कान की बाली लेने का मामला प्रतुल शाहदेव(Pratul Shahdev) पहुंचे पीड़ित परिवार के घर इंसाफ के लिए ढाढस बंधाया

Pratul Shahdev in Latehar

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखंड के लातेहार के हेरहंज प्रखंड में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई थी।एक दलित प्रसव पीड़िता से 2 सरकारी नर्सों ने ₹18000 घूस लेने के लिए 5 घंटे तक प्रसव को रोक कर रखा।बाद में प्रसव पीड़िता से ज़बरदस्ती सोने का कान का बाली को खोल लिया।देर होने के कारण बच्चा मृत पैदा हुआ।

Latehar : बेरहम नर्स ! घुस में ली कान की बाली तब कराया प्रसव इलाज में पांच घंटे हुआ विलम्ब पैदा मृत बच्चा

आज प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने लातेहार के हेरहंज जाकर पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।साथ ही *सरकार को चेतावनी दी जी दोनों नर्सों को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज नही किया जाएगा तो आंदोलन होगा।

गौरतलब है कि दृष्टि नाउ ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था और पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग की थी लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है

Share via
Share via