पंछी को दाना -पानी पर जन जागरूकता अभियान ( public awareness campaign )
public awareness campaign
इन दिनों लोग अपने काम में इतने मशगूल हो जाते हैं कि दूसरों के लिए उनके पास वक्त नहीं बचता तो ऐसे में पक्षियों के लिए समय कहां मिलेगा लेकिन रांची की सर्वेश्वरी समूह ने’पंछी को दाना – पंछी को पानी को कैसे मिले इसको लेकर काफी सजग है और इसीलिए सर्वेश्वरी समूह ने आज इस मुद्दे को लेकर जन जागरूकता अभियान (public awareness campaign) के दूसरे चरण को एल. पी. पब्लिक स्कूल, किशोर गंज, राँची में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में एल. पी. पब्लिक स्कूल के कक्षा 8 से कक्षा 10 के विद्यार्थियों के बीच सकोरा (पंछियों को पानी देने के लिए मिट्टी का बर्तन) का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात में एक लघु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को श्री सर्वेश्वरी समूह का संक्षिप्त परिचय देते हुए समूह द्वारा चलाये जा रहे अनेक जनकल्याण के कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें पंछियों को पानी एवं दाना देने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इस भीषण गर्मी में हम मनुष्य तो अपने सुख-सुविधा के लिये उपाय कर लेते हैं। परन्तु इन बेजुबान पंछियों के पास इस तपती गर्मी से अपने प्राणों के रक्षार्थ कुछ नही होता।
एक तरफ जहाँ हम अपने स्वार्थ के लिए लगातार वृक्षों की कटाई कर पक्षियों के घरों को उजाड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण को बढ़ाकर प्रकृति से खिलवाड़ कर रहे हैं।
नतीजा हुम् सबके सामने है जहां पहले के दिनों में पक्षी हमारे घर-आंगन में सुबह शाम चहचहाते रहते थे वहीं आज सन्नाटा पड़ा है। हमारे बड़े-बुजुर्ग यह भी मानते थे कि पक्षियों के वास से वास्तु-दोष काट जाता है एवं घर परिवार में खुशहाली रहती है। परन्तु अब हालात यह है कि पक्षी बस अब चित्र एवं किताबों तक सिमट कर रह गए हैं।
पंछी को दाना – पंछी को पानी : जन जागरूकता अभियान एक अनूठा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से इस भीषण गर्मी से पक्षियों के रक्षार्थ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी उद्देश्य से किशोर गंज रोड नम्बर 1 स्थित एल. पी. पब्लिक स्कूल में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग एक सौ पच्चीस सकोरा का वितरण किया गया एवं विद्यालय के बच्चों से निवेदन किया गया कि अपने घरों के छतों पर इसमें पानी भर कर रखें और साथ ही पक्षियों के खाने के लिए दाना भी दें ताकि ये बेजुबान पंछी अपनी भूख-प्यास बुझा सकें एवं अपने प्राणों की रक्षा कर सकें।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एल. पी. पब्लिक स्कूल के संचालक श्री जितेन्द्र पाठक एवं प्रधानाध्यापक श्री विजय मिश्रा का विशेष योगदान प्राप्त हुआ। समूह शाखा राँची की ओर से श्री हर्षवर्धन नाथ शाह देव, श्री गिरेन्द्र नाथ शाहदेव, श्री कीर्तिमान नाथ शाहदेव, श्री नागदमनी, श्री लालदेव उराँव, श्री बाबागुरु, श्री द्वेद, श्री मानवेन्द्र, श्री ओमकार नाथ, श्री चंद्रशेखर नाथ शाहदेव आदी शामिल हुए।