Jharkhand's weather will change again, people of Jharkhand will get relief from the heat.

चार दिन से हो रही मूसलधार बारिश झारखंड में कहीं जन जीवन अस्त-व्यस्त,तो कहीं गिर रहे सड़कों पर विशाल वृक्ष,आवागमन हो रहा बाधित

NH 218 लाघला मोड़ के समीप ,चंदनकियारी थाना क्षेत्र एक विशाल पेड़ गिरा- सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित…..

Screenshot 2024 09 16 14 22 39 205 com.whatsapp
raining heavily for four days

चार दिन से हो रही मूसलधार बारिश के कारण NH 218 लाघला मोड़ के समीप ,चंदनकियारी थाना क्षेत्र एक विशाल पेड़ गिर गया है, बाल बाल बचा सड़क में जा रहा ऑटो,मुख्य सड़क के दोनों और भारी वाहन से जाम हो गया है, वाहनों की लंबी कतारे लग गई है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग एवं प्रशासन को दिया है परंतु कोई भी अब तक नहीं पहुंचा, लंबी दूरी के बांस भी जाम में फंसा हुआ है, लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है……

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दूसरी ओर..शिवबाबूडीह पंचायत के मानपुर में भी भारी बारिश के कारण यहां गांव के बीच स्थित एक विशाल पेड़ धराशायी हो गया। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त विशाल पेड़ सैकड़ों वर्ष पुराना है एवं गांव की कई पीढ़ियां देख चुकी है। पेड़ विपरीत दिशा में धराशायी होने से लोगों के घरों व जान माल की क्षति हो सकती थी।

 

Share via
Send this to a friend