IMG 20241005 WA0035

राजधानी रांची में जन समस्याओं को दूर करने का पहला जारी राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने उठाया कदम

राज्यसभा सांसद डॉ॰ महुआ माजी  के आवासीय कार्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर विभिन्न जगहों के नेतृत्व करता एवं आम जनों का हुआ आगमन।

IMG 20241005 WA0038

IMG 20241005 WA0039

IMG 20241005 WA0037
Rajya Sabha MP Mahua Manjhi took the first step to solve public problems in the capital Ranchi

IMG 20241005 WA0036

सांसद महुआ माजी जी ने निवर्तमान पार्षद नजिमा रजा जी के आवेदन पर एवं शकील जी के आग्रह पर इस्लामनगर के विस्थापितों के लिए निर्मित भवन के उद्घाटन के संबंध में रांची नगर निगम के नगर आयुक्त एवं सचिव अर्बन डेवलपमेंट से टेलिफोनिक वार्ताकार इस पर पहल करने की बात कही ताकि उद्घाटन के बाद जल्द से जल्द आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो सके,

दुर्गा पूजा को लेकर  राज्यसभा सांसद डॉ ॰महुआ माजी  ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के टीम के साथ राधा गोविंद स्ट्रीट एवं सदर अस्पताल के पास के सड़कों का निरीक्षण कर शहर के सभी खराब सड़कों को दुर्गा पूजा के पहले दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम के नगर आयुक्त को कहा।
रांची सदर अस्पताल में लायंस क्लब के मेंबरों के साथ जरूरतमंदों के बीच  सांसद  ने खिचड़ी का भी वितरण किया।
अपने आवास पर मंईया योजना से संबंधित शिकायत लेकर आई महिलाओं का वार्ताकार उनके शिकायत का निपटारा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via