राजधानी रांची में जन समस्याओं को दूर करने का पहला जारी राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने उठाया कदम
राज्यसभा सांसद डॉ॰ महुआ माजी के आवासीय कार्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर विभिन्न जगहों के नेतृत्व करता एवं आम जनों का हुआ आगमन।
सांसद महुआ माजी जी ने निवर्तमान पार्षद नजिमा रजा जी के आवेदन पर एवं शकील जी के आग्रह पर इस्लामनगर के विस्थापितों के लिए निर्मित भवन के उद्घाटन के संबंध में रांची नगर निगम के नगर आयुक्त एवं सचिव अर्बन डेवलपमेंट से टेलिफोनिक वार्ताकार इस पर पहल करने की बात कही ताकि उद्घाटन के बाद जल्द से जल्द आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो सके,
दुर्गा पूजा को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ ॰महुआ माजी ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के टीम के साथ राधा गोविंद स्ट्रीट एवं सदर अस्पताल के पास के सड़कों का निरीक्षण कर शहर के सभी खराब सड़कों को दुर्गा पूजा के पहले दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम के नगर आयुक्त को कहा।
रांची सदर अस्पताल में लायंस क्लब के मेंबरों के साथ जरूरतमंदों के बीच सांसद ने खिचड़ी का भी वितरण किया।
अपने आवास पर मंईया योजना से संबंधित शिकायत लेकर आई महिलाओं का वार्ताकार उनके शिकायत का निपटारा किया।