sp 1334595342 h57144 thumbnail

ओरमांझी थाना(RANCHI) क्षेत्र से लगभग 200 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार

ओरमांझी थाना(RANCHI) क्षेत्र से लगभग 200 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार, पूरे मामले की पुलिस कर रही है जांच……..

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राँची: राँची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि राँची रिंग रोड की तरफ से एक सफेद रंग का बोलेरो ओरमांझी होते हुए बिहार के तरफ जाएगा। इस सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी राँची के द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद बोलेरो गाड़ी दुर से ही पुलिस देखकर, गाडी खड़ा कर उसमे सवार तीन व्यक्ति भागने का प्रयास करनें लगे। इनमें से एक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया, अन्य दो व्यक्ति पुलिस बल को चकमा देकर भाग खडे हुए। बोलेरो गाडी की सघन जाँच करने पर गाड़ी में छुपाकर रखे हुए लगभग 200 किलो गाँजा बरामद किया गया। बरामद गाँजा एव बोलेरो गाडी को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Send this to a friend