Ranchi News:-विधायक सी पी सिंह को आया 1 बजे रात अज्ञात युवती का कॉल , मैड और डर्टी गर्ल के नाम से सेव नंबर , सुबह थाने में जाके प्रथिमिकी दर्ज की
Ranchi News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
झारखण्ड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता कथित अश्लील वीडियो के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक सी पी सिंह ने थाना में प्रथिमिकी दर्ज करते हुए कहा की मुझे एक अज्ञात महिला का अश्लील वीडियो कॉल आया था . उन्होंने लालपुर थाना में जाकर अज्ञात महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी ।
क्या कहा सी पी सिंह ने
उसके बाद सी पी सिंह ने अपने आवास में एक प्रेस वार्ता में बताया की कल रात करीब 1;15 बजे एक अज्ञात नंबर से विडिओ कॉल आया जब मैंने उस वीडियो कॉल को उठाया तो उधर से एक महिला अश्लील बाते करने लगी तो मैंने तुरंत साल कट करने की कोशिस किया तो मुझसे कॉल कट नहीं हुआ उसके बाद मैंने तुरंत फ़ोन को स्विच ऑफ कर दिया । उसके बाद जब फ़ोन को ऑन किया और म्यूट करके सो गया लेकिन मुझे सुबह के तीन बजे तक नींद नहीं आई ।
मुझे कई तरह के कॉल आते रहते है
अपने प्रेस वार्ता के दौरान सी पी सिंह ने ये भी बताया उनका नंबर सार्वजनिक है इसलिए उन्हें पहले भी कई तरह के कॉल आये है एक बार एक पागल ने मुझे फोन पर बहुत तंग किया था। मेरी शिकायत के बाद उसे गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह एक बार माओवादी ने मुझे कॉल किया था।और वे उन नंबर को MAD ,DIRTY GIRL के नाम से सेव कर लेते है ताकि दुबारा कॉल न उठा सके।
हर किसी का कॉल उठता हुआ हूँ मै ये मेरी आदत है
विधायक ने कहा मेरी आदत है की अगर किसी को मेरी जरुरत हो और वो मुझे रत के 12 बजे भी कॉल करे तो मै कोशिस करता हूँ की उनकी मदद कर सकूँ ।मैं हर किसी का फोन उठाता हूं अगर नहीं उठा पाया तो कॉल वापस करता हूं। मैं 24 घंटे फोन ऑन रखता हूं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीपी सिंह ने मैं चाहता हूं इस मामले की जांच कराएं और कठोर कानूनी कार्रवाई करें।

















