nitin

Ranchi News:-गडकरी ने दिया रांची को सौगात राजधानी रांची में 114 किमी आउटर रिंग रोड रांची-खूंटी के सभी वाटर फॉल को जोड़ेगा

Ranchi News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड से राज्य भर के सात जिले जुड़ेंगे। इसमें हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं। रिंग रोड की लंबाई 114 किमी होगी। इसके बनने से रांची, खूंटी समेत आसपास के कई पर्यटन स्थलों का आवागमन सुगम हो जाएगा. आउटर रिंग रोड से रानी फॉल, पंचघाघ, दशम फॉल, जोन्हा और हुंडरू फॉल तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह सिक्स लेन रोड होगी। यह 4 एनएच को भी जोड़ेगा।

इसमें नगड़ी के उरगिल (एनएच-20), ब्रांबे (एनएच-75) और कुर्गी (एनएच-20) के मार्गों और एनएच-43, एनएच-33 को जोड़कर रिंग रोड बनाया जाएगा. इसके दोनों तरफ करीब सात-सात मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनेगी। बाहरी रिंग रोड को वर्तमान में निर्माणाधीन 84 किमी रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। इसके निर्माण पर करीब 5000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सांसद संजय सेठ ने काफी पहले रातू रोड के लिए एलिवेटेड रोड की मांग की थी, जिसे पूरा किया गया. शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली सड़क एक साल के भीतर जाम मुक्त हो जाएगी। इसके पूरा होने के बाद मैं एलिवेटेड रातू रोड कॉरिडोर का औपचारिक उद्घाटन भी करूंगा।

निगम का सॉलिड वेस्ट बेकार नहीं जाएगा, रोड के निर्माण में करेंगे इस्तेमाल

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक सबसे बड़ा मुद्दा देश का म्यूनिसिपल वेस्ट है। कई शहरों में कचरे का पहाड़ उमड़ रहा है। अब इसे भी सुलझा लिया गया है। अहमदाबाद राजमार्ग पर 2.5 मिलियन टन नगरपालिका कचरा डंप किया गया है। बिहार-झारखंड में सड़क निर्माण के लिए टाटा स्टील के फ्लाईऐश-स्लैग का इस्तेमाल किया जाएगा।

रायपुर-धनबाद आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। करीब 15 हजार करोड़ रु. जिस तरह वाराणसी-रांची आर्थिक गलियारा राज्य को बदल देगा, उसी तरह रायपुर से रांची के रास्ते धनबाद की दूरी सिर्फ 7 घंटे में तय की जाएगी, जिसकी बदौलत 635 किलोमीटर लंबी, चार लेन की सड़क का निर्माण आरएसडॉट की लागत से होगा। क्योंकि, रोजगार के हजारों संसाधन उपलब्ध होंगे।

केंद्रीय मंभी नितिन गडकरी बोले…

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण एक साल में पूरा होगा, इसका उद््घाटन भी मैं ही करूंगा

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Share via
Send this to a friend